Dehradun News

उत्तराखंड वन विभाग के नए मुखिया बने आईएफएस रंजन कुमार मिश्र

RanjanKumarMishra
Ad

UttarakhandForestDept : IFSOfficer : RanjanKumarMishra : ForestChief : Dehradun : वर्ष 1993 बैच के प्रतिष्ठित भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी रंजन कुमार मिश्र को उत्तराखंड वन विभाग का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वर्तमान में विभाग के मुखिया समीर सिन्हा सेवानिवृत हो चुके हैं। शासन ने रंजन कुमार मिश्र को उत्तराखंड वन विभाग की कमान सौंपी है और संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है। अधिकारी जल्द ही अपना पदभार संभालेंगे। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top