Nainital-Haldwani News

काठगोदाम में चली जेसीबी, प्रशासन को विरोध का सामने करना पड़ा

Ad

Haldwani News: Atikraman: काठगोदाम रेलवे स्टेशन के सामने नगर निगम की दुकानों के ऊपर बने अवैध निर्माण को लेकर मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। जैसे ही टीम ने निर्माण को गिराना शुरू किया, वहां हंगामा शुरू हो गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर इस कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रशासन पर गरीब व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाया।

हालांकि नगर आयुक्त रिचा सिंह ने स्पष्ट किया कि जिन दुकानों पर पहले निर्माण की अनुमति दी गई थी, वह अनुमति वर्ष 2016 की है, जबकि अवैध निर्माण कार्य 2025 में किया गया है, जो नियमों का उल्लंघन है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि नियमों के खिलाफ किए गए सभी निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के दौरान निगम की दुकानों के पास बने एक अवैध होटल के निर्माण को भी जेसीबी मशीन की मदद से गिरा दिया गया। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top