
Kedarnath Yatra route between Gaurikund and Sonprayag was closed since last night
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर केदारनाथ धाम की यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है। गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की तरफ करीब 1.5 किलोमीटर दूरी पर पहाड़ी से भारी बोल्डर्स, मलबा और पत्थर गिरने के कारण यह मुख्य मार्ग कल सांयकाल से पूरी तरह से बंद हो गया है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी दी कि मुनकटिया और गौरीकुण्ड के बीच सड़क का लगभग 50 से 70 मीटर हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थिति और भी गंभीर इसलिए है क्योंकि इस सड़क का वैकल्पिक पैदल मार्ग भी बारिश में टूट चुका है। प्रशासन का अनुमान है कि इस मार्ग को दुरुस्त करने में कम से कम दो से तीन दिन का वक्त लग सकता है।
यात्रियों से अपील:
एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने केदारनाथ धाम जा रहे यात्रियों से अपील की है कि वे इन दो-तीन दिनों में किसी अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा कर लें। रास्ता खुलने की ताजा जानकारी रुद्रप्रयाग पुलिस अपने सोशल मीडिया सैल के माध्यम से लगातार शेयर करती रहेगी।
फंसे यात्रियों के लिए राहत कार्य जारी:
गौरीकुण्ड की ओर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए SDRF और NDRF की टीमें लगातार कोशिश कर रही हैं। जंगल के रास्तों से वैकल्पिक पैदल मार्ग तलाशा जा रहा है, ताकि फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग की ओर पहुंचाया जा सके।
प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश के बीच सुरक्षा को देखते हुए हर कदम संभलकर उठाया जा रहा है….ताकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।






