
UttarakhandNews : Haldwani : Bhimtal : TrafficAdvisory : TrafficUpdate : हल्द्वानी से बड़ी ट्रैफिक अपडेट….नैनीताल पुलिस ने राज्य मार्ग संख्या 10 पर यात्रा करने वालों के लिए आवश्यक सूचना जारी की है। भीमताल प्रभाग में किलोमीटर 13, 14 और 15 यानी बोहराकून के पास 3 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सड़क पर डामरीकरण का कार्य चल रहा है। इसी वजह से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक भीमताल और रानीबाग के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस ने स्थानीय निवासियों वाहन चालकों और पर्यटकों से अपील की है कि यदि इस अवधि में सुबह 7:30 से 12:30 बजे के बीच हल्द्वानी–भीमताल की यात्रा करनी हो…तो असुविधा से बचने के लिए वाया भवाली–ज्योलिकोट मार्ग का उपयोग करें।
नैनीताल पुलिस का कहना है कि यह व्यवस्था सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षित और समय पर पूरा करने के लिए की जा रही है। जनता से सहयोग की अपील की गई है।






