
D.El.Ed Exam 2025: Uttarakhand Board: Ramnagar: Admit Card: Exam Centers: Uttarakhand News: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। प्राथमिक शिक्षक बनने की दिशा में पहला कदम मानी जाने वाली यह परीक्षा राज्यभर में 22 नवंबर को आयोजित की जाएगी। रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय के एनेक्सी सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक में 29 परीक्षा शहरों के नोडल अधिकारी और 151 परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक शामिल हुए।
बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने कहा कि परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी और इस बार कुल 40,571 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आ रही है….वे 20 और 21 नवंबर को अपने प्रथम परीक्षा शहर के नोडल केंद्र जाकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति, दो पासपोर्ट फोटो, वैध आईडी और शपथ पत्र अनिवार्य होगा।
परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा अपर सचिव बीएमएस रावत, उप सचिव सुषमा गौरव और शोधाधिकारी शैलेन्द्र जोशी ने की। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा नकल-विहीन और पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, मॉनिटरिंग और रियल-टाइम सुपरविजन की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
राज्यभर में बड़े स्तर पर होने जा रही यह परीक्षा हजारों युवाओं के भविष्य को तय करेगी। शिक्षा परिषद ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और परीक्षा वाले दिन समय से पहले केंद्र पर पहुंचे…ताकि कोई परेशानी न हो।






