Dehradun News

उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, मिलेगी ये छूट

Ad

Dehradun|Uttarakhand Electricity Bill: UPCL gives November discount: उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। इस नवंबर में ऊर्जा निगम उपभोक्ताओं को फ्यूल एंड पावर पर्चेज कास्ट एडजस्टमेंट (FPPCए) के तहत कुल 13.44 करोड़ रुपए की छूट देगा। इसका मतलब है कि इस महीने बिजली बिल पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा।

ऊर्जा निगम के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने कहा कि इस व्यवस्था के तहत यदि बिजली क्रय लागत आयोग द्वारा स्वीकृत दर से कम रहती है तो उपभोक्ताओं को एफपीपीसीए के माध्यम से राहत मिलती है। वहीं लागत बढ़ने पर उसका समायोजन अगले बिल में किया जाएगा।

इस वित्तीय वर्ष में पहले भी उपभोक्ताओं को राहत दी जा चुकी है। मई में 101 करोड़ और जुलाई में 112 करोड़ रुपए की छूट दी गई थी।

नवंबर में प्रति यूनिट छूट:

घरेलू उपभोक्ता: 3-9 पैसे

वाणिज्यिक/अघरेलू: 13 पैसे

सरकारी भवन/संस्थान: 12 पैसे

प्राइवेट ट्यूबवेल: 4 पैसे

कृषि गतिविधियां: 5-6 पैसे

LT उद्योग: 12 पैसे

HT उद्योग: 12 पैसे

फिक्स्ड लोड: 11 पैसे

रेलवे ट्रैक्शन: 11 पैसे

ईवी चार्जिंग स्टेशन: 11 पैसे

देशभर में बिजली की मांग सामान्य है और सस्ती बिजली खरीद के कारण उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है। आगामी महीनों में मांग बढ़ने पर पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए निगम सतर्क है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top