चम्पावत: अगर समाज का हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों को समझने व उसका निर्वहन करने लगे तो तमाम चेहरों पर मुस्कान लौट सकती है। वहीं उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक छोटी उम्र के बच्चे ने मानवता की मिसाल कायम की है। इस युवक को एक बैग मिला, जिसमें एक लाख 75 हजार रुपए थे। जिसे उसने सकुशल लौटाया। जिसके बाद लोगों ने उसकी भुरी भुरी प्रशंसा की।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड की बहादुर बेटी, बच्चे का अपहरण कर रहे बदमाशों से भिड़ गई 10 साल की अग्रिमा
यह भी पढ़े:उत्तराखंड वैक्सीनेशन के लिए तैयार, राज्य भर में बनाए गए हैं 400 बूथ, हल्द्वानी भी लिस्ट में शामिल
बता दें जिस उम्र में बच्चे अक्सर लालच के चलते रास्ता भटकते हैं उस उम्र में एक बच्चे ने इमानदारी की मानवता की मिसाल पेश की है। यहां ज़िले के राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला में बाइक से जा रहे एक राहगीरी के स्वाला होटेल के समीप बाइक से टनकपुर की ओर जाते समय पैसों से भरा बैग गिर गया। जो की पवन भट्ट नाम के बालक को मिला, जिसके बाद उसने उन पैसों को संभाल कर रखा। जिसके बाद बाइक सवार 10 किलोमीटर दूर से वापस आया तो पवन भट्ट ने उसको सकुशल पूरे एक लाख 75 हजार रुपये लौटकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। अपने रुपये सकुशल पाकर राहगीर ने पवन का तहे दिल से धन्यवाद अदा किया।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड पहुंचने वाली पर्यटक इलेक्ट्रिक कार से कर सकेंगे मगरमच्छों का दीदार,सफारी होगी शुरू
यह भी पढ़े:रुद्रपुर पुलिस कार्यालय से कोविड-19 का डाटा चोरी,महकमे में मचा हड़कंप