सीतापुर: सीतापुर में तंबौर इलाके के छतांगुर गांव में पीआरवी के दो जवान ड्यूटी को छोड़ बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं जिनका सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसके बाद से पुलिस प्रशासन मे हड़कंप मचा हुआ हैं गुरुवार देर रात हुए कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने पर एसपी आरपी सिंह ने जांच के आदेश दिए है।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में रिकॉर्ड छात्रों ने लिया प्रवेश, दूसरे नंबर पर हल्द्वानी
यह भी पढ़े:खुशख़बरी, उत्तराखंड में 150 एसआई और दो हज़ार क़ांस्टेबल की होगी भर्ती
बता दे कि तंबौर थाने की पीआरवी में होमगार्ड के तौर पर रामकुमार और संजय कुमार तैनात हैं। इनकी ड्यूटी देर रात छतांगुर गांव में लगी हई थी। रात में ही उसी गांव में डॉस पार्टी का आयोजन किया गया था। दोनो जवान ने पार्टी मे शामिल होकर बार बालाओं के साथ डांस किया डांस करते जवानों का विडिओ किसी ने छुप कर बना लिया और सोशल मीडिया पर वाइरल कर दिया सुबह होते ही तंबौर में तैनात दोनों होमगार्डों को उनके स्थाने से हटा दिया गया है। कार्रवाई को लेकर कमाण्डेण्ट होमगार्ड को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़े:बागेश्वर में दंपति की दर्दनाक मौत,ऊपर गिरा मिट्टी का टीला, घर के लिए मिट्टी लेने गए थे
यह भी पढ़े:उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस टीम में नाराजगी, हरीश रावत ने फिर किया Tweet