Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में दहेज का मामला आया सामने,कोतवाली पहुंची महिला, पति के खिलाफ केस दर्ज


हल्द्वानी: इंसान जब लालच की गहरी खाई में गौते लगाता है, तो वह इंसानियत को रौंदते हुए शैतान की भाषा बोलने लगता है। ‘दहेज प्रथा’ इसी का एक अप्रितम उदाहरण है। दहेज प्रथा का इतिहास तो काफी पुराना है मगर मौजूदा वक्त में यह एक खतरनानक बिमारी का रूप ले चुकी है। अब तक हमारे समाज में ना जाने कितने घरों को इसने बर्बाद कर दिया है। समाज के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग आज दहेज प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं। भारत के किसी भी वर्ग के परिवार में आपको इसका नज़ारा मिल ही जाएगा।

खासतौर पर समृद्ध परिवारों में दहेज लेने की अधिक होड़ लगी रहती है। ऐसे ही एक मामला हल्द्वानी कोतवाली से आया है, जहां एक विवाहिता ने पति समेत चार ससुरालियों पर दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला हेल्प लाइन में नहीं आने के बाद ससुरालियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। महिला ने पति पर और अन्य ससुरालियों पर दहेज न लाने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े: अच्छी खबर: स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्सों की बंपर भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन

यह भी पढ़े:10 महीने बाद शुरू होगा नैनीसैनी एयरपोर्ट, हेरिटेज एविएशन ने शुरू कर दी है तैयारी

पुलिस के अनुसार मंडी चौकी क्षेत्र के अर्जुनपुर गोरापड़ाव निवासी महिला की शादी 28 फरवरी 2019 में बी-75 प्रताप विहार खेड़ा गाजियाबाद निवासी हरीश भट्ट पुत्र खीम चन्द्र भट्ट के साथ हुई थी। विवाह के समय मायके पक्ष ने सामथ्यर्नानुसार दान और उपहार भी दिए, लेकिन ससुराली इससे प्रसन्न नहीं हुए। कुछ दिन बाद पति हरीश भट्ट, ससुर खीम चंद्र भट्ट, सास चंपा और ननद प्रेमा देवी उससे दहेज में स्कूटी और ढाई लाख रुपये नगदी लाने की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर मारपीट शुरू हो गई। मायके पक्ष के समझाने पर भी ससुराली नहीं माने।

आरोप है कि 29 मई 2019 को पति पूजा पाठ के बहाने मायके में छोड़ गया। इसके बाद वे मायके में ही रह रही है। मामले में महिला ने 27 अक्टूबर को महिला एच्छिक ब्यूरो में इसकी शिकायत की। यहां तारीख देने के बाद ससुराल पक्ष से कोई नहीं पहुंचा। इधर मामले में कोतवाल संजय कुमार ने बताया महिला की ओर से तहरीर दी गई जिसके आधार पर पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पर जुट चुकी है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: 18 गांवों के 1500 ग्रामीणों के दो करोड़ रुपए लेकर फरार पोस्ट मास्टर गिरफ्तार

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में 9 माह बाद खुले डिग्री कॉलेज, छात्रों को कोरोना की जांच रिपोर्ट लाना जरूरी

To Top