Uttarakhand News

नैनीताल का मामला, कार्ड छप गए थे लेकिन दुल्हन शादी से 20 दिन पहले प्रेमी संग हुई फरार

Bride absconds
Ad

Nainital: Uttarakhand News: Missing Girls:Bride:Runaway: उत्तराखण्ड में अविवाहित युवतियों, किशोरियों और महिलाओं के एकाएक लापता होने का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला आज नैनीताल जिले से सामने आया है, जहां शादी से महज 20 दिन पहले एक दुल्हन अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई।

नैनीताल शहर के तल्लीताल क्षेत्र की रहने वाली यह युवती अचानक बिना किसी सूचना के घर से गायब हो गई।  अभी तक मिली जानकारी  के अनुसार युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है। परिवार लंबे समय से विवाह की तैयारियों में जुटा था शादी के कार्ड छप चुके थे और कई रिश्तेदारों को निमंत्रण भी भेजा जा चुका था। युवती की अचानक गुमशुदगी ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

परिवार ने शुरू में मामले को बाहरी लोगों से छिपाकर खुद ही तलाश शुरू की। रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के इलाकों में तीन दिनों तक खोजबीन की गई…लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अंततः परिवार ने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया।

बताया गया है कि युवती की शादी दिसंबर के पहले सप्ताह में तय थी। घर में कपड़ों की खरीदारी, भोजन और कार्यक्रम की व्यवस्थाएं लगभग अंतिम चरण में थीं। अचानक गुमशुदगी ने परिवार की उम्मीदों और अरमानों पर पानी फेर दिया।

स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि युवती किसी युवक के साथ प्रेम संबंध में थी और उसी के साथ घर से भाग गई। हालांकि पुलिस ने इसे केवल प्रारंभिक संभावना मानते हुए जांच शुरू कर दी है। इस बीच अफवाहों ने युवती के परिवार को सामाजिक प्रतिष्ठा की चिंता में और अधिक परेशान कर दिया है।

तल्लीताल थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने कहा कि परिवार की तहरीर पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस उसके मोबाइल की लोकेशन, संपर्कों और संभावित ठिकानों की जांच कर रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए खोजबीन तेज कर दी गई है।

घटना के बाद पूरे इलाके में तरह-तरह की बातें फैल गई हैं। लोग अपनी-अपनी राय बना रहे हैं। वहीं युवती के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद में हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top