हल्द्वानी: हिमाचल प्रदेश निवासी एक युवक ने विदेश के होटलों में नौकरी दिलाने के नाम पर काठगोदाम के एक युवक से सवा लाख हड़पने का मामला सामने आया था। पीड़ित के कई बार कहने के बाद जब पैसे नहीं लौटाए गए तो यह मामला पुलिस तक पहुंच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बीते रविवार को हल्द्वानी रोडवेज के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। टीम में एसआई चन्द्रशेखर कन्याल, सिपाही राजाराम, विजय राम आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े:छात्रवृति परीक्षा में दो छात्राओं के एक ही रोल नंबर,विभाग की लापरवाही,परीक्षा नहीं दे पाई अपूर्वा
यह भी पढ़े:तबादला:देहरादून की जनता का दिल जीतकर राजधानी से विदा हुए SSP अरुण मोहन जोशी
काठगोदाम थाना एसओ भगवान सिंह महर ने बताया यह मामला वर्ष 2018 का है। पीड़ित योगेश सिह बिष्ट पुत्र हेमन्त सिह निवासी कृष्ण विहार शीशमहल काठगोदाम ने 6 जुलाई 2020 को थाना आकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी। बताया था कि किसी परिचित के माध्यम से आरोपी अनिल बख्शी पुत्र जगदीश्वर राम कठंवाल निवासी नरघोड़ थाना तहसील बैजनाथ जिला कांगडा हिमाचल के साथ उसकी जान पहचान लगी। इसके बाद उसने इसे विदेशी होटल में नौकरी दिलाने का लालच दिया। साथ ही अपना रसिया का पासपोर्ट भी दिखाया। नौकरी के झांसे में आकर उसने आरोपी को 1 लाख 22 हजार 500 रूपये दे दिये। इसके बाद आरोपी ने न तो नौकरी लगाई और न ही पैसा लौटाया।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड:जो सरकारी स्कूलों में नहीं होगा वो प्राइवेट में हो सकता है, विभाग ने दी है छूट
यह भी पढ़े:खुशखबरी: कम होगी गढ़वाल और कुमाऊं की दूरी, कॉर्बेट के लिए जीएमओयू बसें सेवा देने के लिए तैयार