Dehradun News

दिल्ली में वारदात,उत्तराखंड में चैकिंग तेज और कई बसें हुई निरस्त

Ad

UttarakhandNews:dehradunAlert: DelhiBlast: HaridwarSecurity:HighAlert: PoliceChecking: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। राज्यभर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, चमोली और ऊधम सिंह नगर जिलों में बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर सघन चेकिंग और निगरानी जारी है।

हरिद्वार बॉर्डर इलाकों नारसन, मडावर और काली नदी के पास पुलिस ने रातभर अभियान चलाया। वहीं चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा जांच के लिए BDS टीम पहुंची और नए मेटल डिटेक्टर (DFMD) लगाए गए।

राजधानी देहरादून में दिल्ली जाने वाली चार वॉल्वो बसें रद्द की गई हैं। उधर ऋषिकेश और रुद्रप्रयाग में भी सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग तेज है। रेलवे स्टेशन और ISBT पर पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है।

सुरक्षा एजेंसियों ने यूपी-उत्तराखंड सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती है। कोटद्वार और नजीबाबाद बॉर्डर पर वाहनों और यात्रियों की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top