हल्द्वानी: गौलापार स्थित वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 77वी वर्षगांठ धूमधाम व बड़े हर्षोल्लास के साथ से मनाई गयी । कार्यक्रम का शुभआरंभ स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. भावना बवाड़ी, प्रबंधक डॉ. विकल बवाड़ी, स्कूल कोर्डिनेटर वीरेंद्र सिंह रावत व मंजु थापा ने झंडारोहण के साथ किया ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमे अमर शहीदों को याद करते हुए देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण प्रतियोगिता, तथा कविताये प्रस्तुत की गयी । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छोटे- छोटे बच्चे रहे, बच्चों के द्वारा देश के लिए अपने प्राणो को न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों(रानी लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, महात्मा गाँधी, सुभाष चन्द्र बोस आदि ) की ड्रेस पहन कर सभी का मन मोह लिया ।
अंत में स्कूल प्रबंधक डॉ० विकल बवाड़ी व प्रधानाचार्या डॉ० भावना बवाड़ी के द्वारा देश के स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को बताते हुए देश के वीर जवानो तथा हमारे देश के शहीदों को याद किया गया व सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित किया व बच्चों तथा शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए देते हुए सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।