Sports News

भारत ने रचा एजबेस्टन में इतिहास, इंग्लैंड को 366 रनों से दी करारी शिकस्त

Ad

बर्मिंघम: भारत ने इंग्लैंड को एजबेस्टन टेस्ट में 366 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। यह जीत इसलिए खास है क्योंकि भारत ने 58 साल बाद पहली बार एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट मैच अपने नाम किया है। इस शानदार जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।

कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। गिल एजबेस्टन में जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। भारत ने दूसरी पारी 426 रन पर घोषित की और इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 271 रन पर सिमट गई। तेज गेंदबाज आकाश दीप ने दूसरी पारी में छह विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी…जबकि सिराज को एक विकेट मिला।

इससे पहले भारत की दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल ने 161 रन की शानदार पारी खेली। ऋषभ पंत ने 65 और केएल राहुल ने 55 रन बनाए। रवींद्र जडेजा अंत तक नाबाद रहे और 69 रन बनाए। करुण नायर 26 रन बनाकर आउट हुए।

इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने चौथे दिन तीन विकेट गंवा दिए थे और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 72 रन थे। पांचवें दिन बाकी बचे बल्लेबाज भी भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और पूरी टीम 271 रन पर सिमट गई। जेमी स्मिथ ने सबसे अधिक 54 रन बनाए।

इस जीत ने न सिर्फ टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ाया है…बल्कि सीरीज को भी एक नई रफ्तार दी है। भारत की यह जीत खेल प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं। अब अगला मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है।

Ad Ad
To Top