
Asia Cup: India vs Pakistan: Tilak Verma: दुबई में खेले गए रोमांचक एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने 9वीं बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुकाबले का असली हीरो रहे तिलक वर्मा, जिन्होंने दबाव में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा।
पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत पर स्पिनर्स का कहर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान (57 रन) और फखर जमां (46 रन) की पारियों की बदौलत 146 रन बनाए। लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने पाकिस्तानी पारी को संभलने नहीं दिया। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़े स्कोर से दूर रखा।
भारत की शुरुआत खराब, लेकिन वर्मा बने संकटमोचक
147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। इनफॉर्म अभिषेक शर्मा महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान ने जिस खिलाड़ी को सबसे बड़ा खतरा माना था, उसे उन्होंने तुरंत पवेलियन भेज दिया। लेकिन यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई क्योंकि इसके बाद तिलक वर्मा ने खेल की दिशा पलट दी।
वर्मा का अर्धशतक और साझेदारियां
तिलक ने 41 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और अंत तक डटे रहे। उन्होंने पहले संजू सैमसन के साथ 57 रनों की साझेदारी की, फिर शिवम दुबे के साथ मिलकर 60 रन जोड़ते हुए मैच भारत के पक्ष में कर दिया। दुबे ने 22 गेंदों पर तेज़तर्रार 33 रन बनाए।
रिंकू सिंह का विजयी शॉट
जब आखिरी ओवर में कुछ रन चाहिए थे, तब डेब्यू कर रहे रिंकू सिंह ने हारिस रउफ की गेंद पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।
इस तरह तिलक वर्मा (69* रन, 53 गेंद) की ऐतिहासिक पारी और भारतीय स्पिनर्स के दम पर भारत ने पाकिस्तान को मात देकर एशिया कप 2025 का ताज जीत लिया।






