
Uttarakhand: India-Nepal Bus Service: नेपाल में जेन-जी आंदोलन के दौरान बिगड़े हालात के बाद बंद की गई भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा एक बार फिर से शुरू कर दी गई है। रविवार से बनबसा बॉर्डर से यह बस सेवा नियमित रूप से संचालित हो चुकी है । इसके साथ ही पिथौरागढ़ जिले में भारत-नेपाल सीमा पर काली नदी पर बने सभी नौ अंतरराष्ट्रीय पैदल झूला पुल भी खोल दिए गए हैं। इन पुलों से अब दोनों देशों के लोग सामान्य रूप से आवाजाही कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि आंदोलन के दौरान नेपाल में कई स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे, जिसके चलते सीमा पर सख्ती बढ़ा दी गई थी। इस दौरान नेपाल की जेलों से फरार होकर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे चार अपराधियों को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पकड़ लिया था। बाद में इन सभी को औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद नेपाल सशस्त्र बल के हवाले कर दिया गया।
इधर, आंदोलन के दौरान हिंसक झड़पों में घायल हुए नेपाल के बैतड़ी जिले के शिवनाथ गांवपालिका निवासी दीपक सिंह की इलाज के दौरान काठमांडू में शनिवार रात मौत हो गई। उनकी मृत्यु से स्थानीय लोगों में शोक की लहर है।
सीमा पर बस सेवा और पुलों के फिर से खुलने से दोनों देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियां और लोगों की आवाजाही सामान्य होने लगी है। स्थानीय प्रशासन और सीमा सुरक्षा बलों का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और यात्रा पूरी तरह सुरक्षित है।






