Sports News

IPL शुरू होने के बाद भारत नहीं जीता टी-20 विश्वकप, लेकिन टीम को मिले कई स्टार खिलाड़ी

featured image credit google/social media

T20 Worldcup 2024: India’s Performance at T20 Worldcup After IPL:

भारतीय क्रिकेट इतिहास में IPL ने अपनी अलग जगह बनाई है। 2008 में खेले गए IPL के पहले सीजन में देश-विदेश के कई खिलाड़ी जुड़े। यह सिलसिला और खेल का क्रम आज भी वैसा ही है। राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को IPL की टीमों ने मौका दिया। इससे उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार के साथ-साथ उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव भी प्राप्त हुआ। IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाई है। लेकिन विश्व की सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग में से एक भारत की इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद से भारत ने एक भी T20 विश्व कप नहीं जीता है। (IPL 2024)

Join-WhatsApp-Group

भारत और IPL

जी हाँ, यह बात जितनी सच है उतनी ही आश्चर्यजनक भी। बता दें कि भारत वह देश है जिसने 2007 में सबसे पहला अंतर्राष्ट्रीय T20 विश्वकप जीता था। सबसे पहला T20 विश्वकप जीतने के बाद से इस क्रिकेट फॉर्मेट को सबसे ज्यादा प्रशंसक भारत से मिले। IPL में करोड़ों समर्थक अपनी-अपनी टीम को या तो मैदान में आकर या घर से ही समर्थन देते हैं। लेकिन T20 विश्वकप में 2007 के बाद से भारत को कभी फाइनल्स में जीत नहीं मिली है। फाइनल्स में जीत के लिए जितना खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा होना अनिवार्य है उतना ही किस्मत का साथ भी। इस बार अमेरिका और करेबिया में आयोजित T20 विश्वकप टीम में वह खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने IPL से अपनी पहचान बनाई है। (India’s Performance At T20 Worldcup After IPL)

इन खिलाड़ियों ने बनाई IPL से अपनी पहचान

यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सेमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह ये वो खिलाड़ी हैं जो 2024 T20 विश्वकप की टीम में शामिल हैं। इन्होंने IPL में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में जगह बनाकर भारत को कई मैच भी जिताए हैं। इस बार भारत की टीम संतुलित नजर आ रही है। 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में इन खिलाड़ियों पर सभी की खासा नजर रहेगी। IPL की बात करें तो इस साल मुंबई की तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच कुछ दूरियां नजर आई थी। इसके चलते हार्दिक को फैंस के गुस्से का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने के लिए इस बार भारतीय टीम एकजुट होकर 13 साल बाद विश्वकप जीतने को तैयार नजर आ रही है। (Indian Players Who Established Themselves In Indian Team With Their IPL Performance)

To Top