Jobs

ग्रेजुएट्स के पास है शानदार मौका, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निकलीं भर्तियां

Ad

नई दिल्ली: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) से Executive पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती अभियान देशभर में फैले विभिन्न राज्यों में 348 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IPPB की आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राज्यवार पदों का विवरण

राज्यपद
उत्तर प्रदेश40
महाराष्ट्र31
मध्य प्रदेश29
गुजरात29
कर्नाटक19
बिहार17
तमिलनाडु17
पंजाब15
पश्चिम बंगाल12
झारखंड12
असम12
उत्तराखंड11
हरियाणा11
ओडिशा11
राजस्थान10
छत्तीसगढ़9
तेलंगाना9
अरुणाचल प्रदेश9
हिमाचल प्रदेश4
मणिपुर4
मेघालय4
जम्मू और कश्मीर3
त्रिपुरा3
मिजोरम2
नागालैंड8
अल्पसंख्यक केंद्र शासित राज्य (जैसे दादरा नगर हवेली, गोवा, सिक्किम)3

कुल पद: 348

पात्रता और आयु सीमा

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री (Graduation) होनी चाहिए।

आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। (आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी)

आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS/PWD) के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग: 750/-

भुगतान का माध्यम: नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या UPI

वेतन और सुविधाएं

चयनित उम्मीदवारों को 30,000 प्रति माह का वेतन मिलेगा।

इसमें सभी आवश्यक कानूनी कटौतियां (जैसे PF, TDS आदि) शामिल होंगी।

काम और प्रदर्शन के आधार पर वार्षिक वेतनवृद्धि और प्रोत्साहन (Incentives) भी मिल सकते हैं।

अन्य कोई अतिरिक्त भत्ता, बोनस या सुविधा इस पद पर नहीं दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाएं।

“Careers” या “Recruitment” सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और मांगी गई व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी दर्ज करें।

आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।

सभी जानकारी सावधानीपूर्वक चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top