Jobs

भारतीय डाक ने उत्तराखंड में निकाली 581 भर्तियां, पर्वतीय जिलों के युवाओं के पास शानदार मौका

भारतीय डाक ने पोस्टमैन समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, 81000 रुपए तक मिलेगी सैलरी

देहरादून: युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नौकरी का एक और मौका आपके द्वार आया है। डाक विभाग में शामिल होना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें। दरअसल भारतीय डाक ने उत्तराखंड पोस्टल सर्कल के तहत साइकिल 3 के लिए ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) पद के लिए 581 रिक्तियां निकालीं हैं।

गौरतलब है कि बीते समय में लगातार नौकरी के लिए भर्तिय़ां निकल रही हैं। इसी कड़ी में डाक विभाग ने भी भर्तियां निकाली हैं।  इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 23 अगस्त से जो आवेदन भरने का सिलसिला शुरू हुआ था, वो 22 सितंबर तक जारी रहेगा।

Join-WhatsApp-Group

इंडिया पोस्ट ने अधिसूचना जारी की और कहा कि अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, आरएमएस डीएन डिवीजन और टिहरी जैसे विभिन्न जिलों में रिक्तियों को भरा जाएगा। बता दें कि चयनित उम्मीदवारों की भर्ती ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पदों पर की जाएगी।

रिक्तियों का विवरण

अधिसूचना के मुताबिक कुल 581 पदों पर भर्तियां होनी है। जिसमें सामान्य के 317 पद, एससी के 99, ओबीसी के 78, ईडब्ल्यूएस के 57, एसटी – 15, पीडब्ल्यूडी-सी के 7, पीडब्ल्यूडी-बी के 6, पीडब्ल्यूडी-डीई के 2 पद शामिल हैं।

आवेदन शुल्क

यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष / ट्रांस-मैन –  100 रुपए

सभी महिला / ट्रांस-महिला उम्मीदवार, सभी एससी / एसटी और सभी पीडब्ल्यूडी – कोई शुल्क नहीं

पात्रता मानदंड

इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ध्यान रखने योग्य बात ये है कि वे किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण होने चाहिए। इसके साथ ही 10वीं तक कम से कम स्थानीय भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए। 23 अगस्त 2021 को उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान और साइकिल चलाने के ज्ञान को अतिरिक्त अहर्ता के रूप में शामिल किया है।

अभ्यर्थियों को मिलेगा इतना वेतन

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के आधार पर 10,000 रुपये से 14,500 रुपये मासिक पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा। बीपीएम के लिए 12,000 से 14,500 रुपये तक तथा एबीपीएम / डाक सेवक के लिए 10,000 से 12, 000 रुपए तक वेतनमान निर्धारित किया गया है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन रूप से आवेदन करने होंगे। इसके बाद उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के आधार पर किया जाएगा। जिसमें तमाम नियमों के अनुसार स्वत: उत्पन्न मेरिट सूची को आधार बनाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार को ध्यान रहे कि उन्हें 22 सितंबर 2021 तक या उससे पहले  https://indiapost.gov.in या https://appost.in/gdsonline के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन करना होगा।

To Top