देहरादून: न्यूजीलैंड में क्रिकेट विश्वकप को अपने नाम करने वाली भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य आर्यन जुयाल ने उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात की। भारतीय खिलाड़ी आर्यन अपने कोच रवि नेगी और विधायक हरबंस कपूर के साथ सीएम से मिलने पहुंचे। सीएम ने आर्यन जुयाल को विश्वकप जीत और विजय हजारे में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने आर्यन को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए शुभकामनाएं भी दी। आर्यन के अलावा भारतीय क्रिकेट में पहाड़ी एक्सप्रेस के नाम से विख्यात हो रहे उत्तराखण्ड के कमलेश नगरकोटी भी अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। उत्तराखण्ड की जनता को उम्मीद है कि इन दोनों खिलाड़ियों की कामयाबी राज्य को बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त दिलाने में संजीवनी साबित होगी।
बता दें कि हल्द्वानी के आर्यन विश्वकप से पहले अंडर-19 आर्यन का वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेले पांच मैचों में सर्वाधिक 401 रन बनाने का रिकार्ड है। वहीं कूच विहार ट्रॉफी और चैलेंजर्स ट्रॉफी में भी प्रदर्शन शानदार रहा था। आर्यन ने अपने इस प्रदर्शन के बलबूते भारतीय अंडर-19 टीम में जगह बनाए। आर्यन को विश्वकप में मौके ज्यादा नहीं मिले लेकिन उन्होंने अपनी फॉर्म को बरकार रखा। विजय हजारे ट्रॉफी 2018 आर्यन का पहला फस्ट क्लास सीजन था। 16 साल के आर्यन ने इस प्रतियोगिता में दो मैच खेले और सभी को प्रभावित कर दिया। आर्यन ने दो मैचों में 27 और 69 रनों की पारी खेली। ये पारी तब आई जब टीम गहरे संकट में थी और आर्यन ने टीम को संकट से निकालकर मैच जिताऊ पारी खेली। खास बात ये रही कि उत्तर प्रदेश विजय हजारे ट्रॉफी में तीन मैच जीती जिसमें से 2 में आर्यन की पारी ने अहम रोल अदा किया। कोच रवि नेगी आर्यन के पहले सीजन से खुश है। उन्होंने कहा कि आर्यन ने अपने आप को मिले मौके को भुनाया। खास बात ये रही कि वो दवाब में भी बल्लेबाजी कर सकता है ये उसने दिखाया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आर्यन आने वाले दिनों में अपने आप को मैदान पर और मैच्योर खिलाड़ी बनाएगा।