नई दिल्ली : भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच तीन मैचों की ट्वंटी-ट्वंटी सीरीज का दूसरा मैच आज राजकोट में खेला जायेगा | भारत के पास इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है वहीँ न्यूज़ीलैण्ड इस मैच को जीतकर सीरीज में एक एक से बराबरी करना चाहेगा |
भारत इस सीरीज का पहला मैच 53 रनो के बड़े अंतर से जीता था | इस मैच को जीतकर जहाँ भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा वहीँ न्यूज़ीलैण्ड सीरीज बराबर करने उतरेगी | पिछले मैच से पहले भारत और न्यूज़ीलैण्ड की टीमों के बीच 5 टी-20 मैच हुए जिसमे पांचों में न्यूज़ीलैण्ड जीता था | न्यूज़ीलैण्ड पलटवार करने में माहिर है ऐसे में भारत को उससे सतर्क रहने की जरुरत है |
पहले मैच में भारत के ओपनर धवन और रोहित ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी जिसकी बदौलत भारत बड़ा लक्ष्य खड़ा कर मैच अपने नाम करने में सफल रहा |इस मैच में भारत ने तीनों ही विभाग यानि गेंदबाजी ,बल्लेबाजी और फील्डिंग में न्यूज़ीलैण्ड से बेहतर प्रदर्शन किया | नई ज़ीलैण्ड ने मैच के शुरुआत में दोनों ही भारतीय ओपनर्स के कैच छोड़े | इस मैच में जीत के लिए न्यूज़ीलैण्ड को चाहिए की वह तीनों ही विभागों में सुधार करे |आज यह देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम बहेतर प्रदर्शन कर मैच को अपने नाम करती है