लालकुआं: जनपद नैनीताल के लालकुआं में रहने वाले भारतीय सेना में जेसीओ धर्मेंद्र गंगवार का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान पर लाया गया है। जहां लोगों की भारी भीड़ भी उपस्थित है। बता दें कि धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर देखकर उनकी मां, पत्नी व बहन का बुरा हाल है। गौरतलब है कि चार दिन पहले महेंद्र का लेह मे ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था।
लालकुआं वार्ड नंबर 02 निवासी धर्मेंद्र गंगवार की पोस्टिंग लेह में बतौर भारतीय सेना के जेसीओ के पद पर थी। शुक्रवार रात को लेह में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया था। अब उनका शव लालकुआं उनके निवास स्थान पर लाया गया है। बता दें कि धर्मेंद्र गंगवार की पत्नी मीरा गंगवार का रो रो कर बुरा हाल है।
वर्ष 2003 मई में धर्मेंद्र हल्द्वानी एएमई कोर सेंटर से भारतीय सेना में भर्ती हुए धर्मेंद्र गंगवार के पिता रामपाल गंगवार सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल से सेवानिवृत्त हैं। 36 वर्षीय धर्मेंद्र अपने पीछे 11 वर्षीय बेटे आर्य और 7 वर्षीय बेटे युग को छोड़ गए हैं। धर्मेंद्र गंगवार को अंतिम विदाई देने बहुत लोग पहुंचे हैं। जहां गगनभेदी नारे भी लगे। आज उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।