Uttarkashi News

लेह-लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड के श्रवण चौहान शहीद, राज्य में शोक की लहर

Uttarakhand news: Shravan chauhan: उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। लेह-लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तरकाशी के सैनिक श्रवण चौहान की अचानक तबियत बिगड़ने से निधन हो गया। उनके बलिदान पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुख व्‍यक्‍त किया है। शहादत की खबर पहुंचते ही घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। तो वहीं पूरे उत्तराखंड में भी शोक की लहर दौड़ गई है। ( Indian army soldier martyred in leh ladakh )

ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ी

बता दें कि उत्तरकाशी जिले के तहसील बड़कोट सरनौल निवासी सैनिक श्रवण चौहान पुत्र शूरवीर सिंह चौहान भारतीय सेना की 14 गढ़वाल राइफल्स में लेह -लद्दाख बॉर्डर पर तैनात थे। गुरुवार को अचानक उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया है। इस खबर से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ पहुंचाया गया है। और उनके पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ से भारतीय सेना की एंबुलेंस से सड़क मार्ग होते उनके पैतृक गांव सरनौल लाया जा रहा है। श्रवण चौहान के शहीद होने की खबर से परिवार में कोहराम मचा है। तो वहीं पूरे उत्तराखंड में भी शोक की लहर दौड़ गई है।( Indian army soldier from uttarkashi martyred in leh ladakh )

Join-WhatsApp-Group

सीएम धामी ने जताया दुख

मुख्‍यमंत्री ने दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा ‘लेह लद्दाख में मां भारती की सेवा करते हुए विधानसभा यमुनोत्री के ग्राम सरनौल निवासी वीर श्रवण चौहान के बलिदान होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। राष्ट्र की रक्षा हेतु दिया गया आपका सर्वोच्च बलिदान अविस्मरणीय है। विनम्र श्रद्धांजलि !’

To Top