नई दिल्ली: देश सेवा करने का जुनून रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry of India) ने नौसेना के अप्रेंटिस पदों (Apprentice posts in Indian Navy) के लिए भर्ती निकाली है। बता दें कि कुल 275 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, वैकेंसी से नेवल डॉकयार्ड अपरेंटिस स्कूल (Naval dockyard apperentice school) में सीटें भरी जाएंगी।
सबसे खास बात ये है कि दसवीं पास अभ्यर्थी भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.org पर जाकर पांच दिसंबर 2021 (अंतिम तारीख) तक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। बता दें कि अभ्यर्थियों की भर्ती लिखित परीक्षा (Written examination) और इंटरव्यू (Interview) के बाद की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
1. अप्रेंटिसशिप इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.org पर जाइए।
2. स्क्रॉल करके बीच में रिक्रूटमेंट सेक्शन (Recruitment section) पर जाएं।
3. इस वैकेंसी को ढूंढकर उस पर दिए अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अपनी जरूरी डिटेल भरकर सब्मिट कर दें।
महत्वपूर्ण तिथि
- लिखित परीक्षा – जनवरी 27, 2022
- परिणाम – जनवरी 29, 2022
- इंटरव्यू- जनवरी 31, फरवरी 1, 2 and 3, 2022
- मेडिकल परीक्षा – फरवरी 7 to 15, 2022
योग्यता
1. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का 50 फीसदी अंक के साथ एसएससी/मैट्रिक/10वीं कक्षा पास होना जरूरी है।
2. 65 प्रतिशत अंक के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट (ITI Certificate) होना अनिवार्य है।
नोट :- अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
1. पहले लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू देना होगा।
2. लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप (objective type exam) होगी।
3. पेपर में 50 सवाल (मैथ्स – 20, जनरल साइंस – 20 और जनरल नॉलेज – 10) पूछे जाएंगे।