नई दिल्ली: नौकरी के इंतजार में बैठे युवा साथियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय डाक विभाग ने एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिग असिस्टेंट ते कुल 221 पदों पर भर्तियां निकली है। ये भर्तियां दिल्ली पोस्टल सर्किल के लिए हैं और इन्हें स्पोर्ट्स कोटा के तहत भरा जाएगा। बता दें कि आवेदन शुरू भी हो चुके हैं।
दरअसल एक अक्टूबर से 12 नवंबर 2021 के बीच में इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए www.indiapost.gov.in पर जाना होगा। खुद को रजिस्टर करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद फॉर्म भरने के साथ ही जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
ध्यान देने योग्य बात ये है कि फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकलवाकर उसे संभाल कर रखें। खास बात ये है कि ऐसे सभी कैंडिडेट्स जो 10वीं कक्षा पास हैं, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि इन पदों पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी।
पदों का विवरण
पोस्टल असिस्टेंट – 72 पद
पोस्टमैन – 90 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ – 59 पद
शैक्षिक योग्यता
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिग असिस्टेंट/पोस्टमैन – उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए
मल्टी टास्किंग स्टाफ- उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होने चाहिए
आयु सीमा
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिग असिस्टेंट/पोस्टमैन पद – उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए
मल्टी टास्किंग स्टाफ – उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए
नोट: सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।