नई दिल्ली : भारतीय रेलवे युवाओं के घूमने के लिए नहीं नौकरी के लिए मौका लेकर आया है। खासकर बेरोजगार युवाओं के लिए यह गोल्डन चांस भी कहा जा सकता है। दरअसल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने ईस्टर्न रेलवे में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती निकली है। खास बात ये है कि इसमें 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आगे बढ़ने से पहले बता दें कि भर्ती खासतौर पर स्पोर्ट्स पर्सन के लिए निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पूर्वी रेलवे की आधिकारिक साइट er.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 16 पदों पर आई इस भर्ती में नौकरी पाने वालों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाएगा। आप इच्छुक हैं तो भर्ती की नोटिफिकेशन पढ़कर तुरंत अप्लाई करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू : 12 नवंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख : 11 दिसंबर 2021
नोट: योग्य आवेदकों को ट्रायल देना होगा, जो जनवरी या फरवरी 2022 में आयोजित किया जा सकता है।
आवेदन अहर्ता
- आयु सीमा : 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लेवल 4 और 5 के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो
- लेवल 2 और 3 के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड / परिषद से कक्षा 12वीं (+2 चरण) या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो।
ऐसे होगा चयन
- भर्ती मानदंड, शैक्षिक योग्यता आदि के अनुसार मान्यता प्राप्त खेल उपलब्धियों के टेस्ट और मूल्यांकन पर आधारित होगी।
- ट्रायल में फिट पाए जाते हैं, उन्हें केवल अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।
- अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
आवेदन शुल्क
- सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये तय किया गया है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा।