नई दिल्ली : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जिन्होने श्रीलंका दौरे के लिए टीम में वापसी की है , उन्हें हाल ही में हुए भारतीय खेल सम्मान में टीम स्पोर्ट्स अवार्ड कैटेगरी में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मिला है | यह अवार्ड शो विराट कोहली फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया था | महिला वर्ग में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भारतीय क्रिकेट महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने जीता | अश्विन का मुक़ाबला कबड्डी खिलाडी प्रदीप नरवाल ,फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री और हॉकी खिलाडी रुपिंदर पाल से था इनके अलावा अश्विन के साथी चेतेश्वर पुजारा और हार्दिक पंड्या भी इस पुरस्कार की दौड़ में थे |
Another one for the trophy cabinet @ashwinravi99 @prithinarayanan Congrats and all the best for the coming season! Catch the interview on Nov26 @StarSportsIndia @hotstartweets #IndianSportsHonors pic.twitter.com/w2FfIlls3j
— Mayanti Langer Binny (@MayantiLanger_B) November 12, 2017
इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर की शुरुआत विराट कोहली और बिज़नेस टाइकून संजीव गोयनका ने की है | इसका उद्देशय उन खिलाडियों को सम्मानित करना है जिन्होने देश का नाम रोशन किया है | इस अवार्ड शो में कोहली ने कहा ” भारत ने खेलों में काफी तरक़्क़ी की है ऐसे में हमे जरुरत है उन खिलाडियों को सम्मानित करने की जो आने वाले समय में देश का गौरव बढ़ाएंगे | अवार्ड जूरी के प्रमुख पुलेला गोपीचंद थे जबकि कोहली ने खुद का नाम सभी सम्मानों से बाहर रखा था |
इससे पहले कोहली और अश्विन ने BCCI द्वारा आयोजित अवार्ड शो में अवार्ड्स जीते थे | कोहली ने जहाँ पोली उमरीगर ट्रॉफी जीती थी वहीँ अश्विन ने सी.के.नायडू ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था |