National News

इंडिगो ने देशभर में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स कर दी रद्द, कारण भी आया सामने !

Ad

Indigo: Flights: Cancel: देश की सबसे किफायती एयरलाइन इंडिगो इन दिनों बड़े परिचालन संकट से जूझ रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर के छह प्रमुख हवाई अड्डों पर इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (OTP) तेजी से गिरकर सिर्फ 8.5% रह गया है। बढ़ती अव्यवस्था के बीच एयरलाइन ने घोषणा की कि दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ने वाली उसकी सभी घरेलू उड़ानें आधी रात तक रद्द रहेंगी।

क्रू की कमी और गलत योजना बनी संकट की वजह

DGCA ने क्रू मेंबर्स के साप्ताहिक विश्राम (Weekly Rest) को लेकर सभी ऑपरेटर्स को दिए गए अपने निर्देश वापस ले लिए हैं। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब पायलट और क्रू की गंभीर कमी के कारण हजारों यात्री हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं।

इंडिगो ने एक आधिकारिक बयान में स्वीकार किया कि FDTL नियमों के दूसरे चरण को लागू करने में गलत आकलन और योजना में कमी के कारण नेटवर्क में भारी व्यवधान पैदा हुआ। एयरलाइन ने DGCA को बताया कि वह 8 दिसंबर से उड़ानों में कटौती करेगी और 10 फरवरी 2026 तक संचालन के पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है।

सरकार की सख्ती, उच्च स्तरीय जांच के आदेश

इंडिगो की उड़ानों में आए संकट पर सरकार भी सक्रिय हो गई है। नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि उड़ानों में भारी व्यवधान के कारणों की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है, जो जवाबदेही भी तय करेगी।

उन्होंने कहा कि उड़ान संचालन सामान्य करने के लिए कई ऑपरेशनल कदम उठाए जा रहे हैं। मंत्री नायडू ने उम्मीद जताई कि—

कल तक उड़ान सेवाएं काफी हद तक सामान्य हो जाएंगी

अगले तीन दिनों में संचालन पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा

यात्रियों से एयरलाइन ने मांगी माफी

इंडिगो ने कहा कि पिछले दो दिनों में उसका नेटवर्क “गंभीर रूप से बाधित” हुआ है। कंपनी ने यात्रियों से असुविधा के लिए क्षमा मांगते हुए कहा कि वह स्थिति सुधारने के लिए लगातार कार्यरत है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top