
Uttarakhand: Rajeev Pratap: Journalist:दीपनगर स्थित आवास पर दिवंगत पत्रकार राजीव प्रताप के परिजनों से मिलने आज सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी पहुँचे। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में पूरी मदद की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राजीव प्रताप के निधन पर गहरा दुख जताया है और परिवार के प्रति संवेदनाएँ प्रकट की हैं। साथ ही घटना की गहन और निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। उत्तरकाशी के पुलिस उपाधीक्षक की अगुवाई में बनी यह टीम मामले की हर पहलू से जांच करेगी ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।






