
Uttarakhand: हाल ही में राज्य में आई आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल रविवार को उत्तराखंड पहुंचा। राजधानी में टीम ने सबसे पहले राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का दौरा किया, जहां आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने विस्तृत प्रेजेंटेशन देकर आपदा से हुई क्षति और राहत कार्यों की जानकारी दी।
जानकारी लेने के बाद केंद्रीय टीम विभिन्न जिलों की ओर रवाना हुई। दो दिवसीय दौरे के दौरान यह दल छह जिलों में प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेगा। इस दौरान टीम न केवल प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय सर्वेक्षण करेगी, बल्कि स्थानीय लोगों और प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी समझेगी।
जिलों में निरीक्षण के बाद संबंधित जिला प्रशासन भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में हुई क्षति का ब्यौरा देगा। केंद्रीय दल की वापसी के बाद देहरादून में एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आपदा की वास्तविक स्थिति और पुनर्वास की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा होगी।






