सीओए और सीईओ राहुल जौहरी बीसीसीआइ में जीएम मार्केटिंग पद पर एक महिला की नियुक्ति करना चाहते हैं, जिसको सालाना 1.65 करोड़ रुपये तनख्वाह मिलनी है। हाल ही में सीओए की दो सदस्यीय समिति ने शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जिसमें पेज-3 की एक महिला पत्रकार भी थी जो कि फिल्म और एक म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी में काम कर चुकी हैं। अमिताभ ने इस महिला के क्रिकेट बैकग्राउंड से ना होने की वजह से सवाल खड़ा किया है। उन्होंने इनकी नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है। इसके अलावा डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर राय पहले ही अमिताभ की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठा चुके हैं। इसको देखते हुए अब कार्यवाहक सचिव ने सीईओ और सीओए पर ही सवाल उठा दिए हैं। यह निर्णय सिर्फ दो लोगों ने ले लिया। हर नियुक्ति की तरह इससे भी बीसीसीआइ पर आर्थिक दबाव तो पड़ेगा ही, साथ ही लोढ़ा समिति की सिफारिशों में भी इस पद का कोई जिक्र नहीं है। यही नहीं जिस व्यक्ति का चयन हुआ है उसका नाम उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची में भी नहीं था।