पंतनगर: राज्य में सड़क से लेकर हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इस संकल्प को साकार करने में जुटी हैं। पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर चर्चाएं अब पहले के मुकाबले और भी तेज हो गई है। अब एक और मंजूरी मिलते ही कसरत ने रफ्तार पकड़ ली है।
बता दें कि फिलहाल पंतनगर से केवल देश के विभिन्न महानगरों तक यात्री जा पाते हैं। मगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन जाने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। यात्रियों के साथ साथ नैनीताल जिले व कुमाऊं मंडल के पर्यटन को भी तेज गति मिल सकेगी। गौरतलब है कि हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए उत्तराखंड में काफी काम हो रहा है।
ऐसे में राज्य सरकार उत्तराखंड के दो एयरपोर्ट पंतनगर और जौलीग्रांट को इंटरनेशनल बनाने के लिए काम कर रही है। इसी दिशा में अब केंद्र ने पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए इससे लगे तीन किमी के क्षेत्र पर एयर स्ट्रिप बनाने को सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है। गौरतलब है कि अब यहां पर अवरोधों को लेकर अध्ययन किया जाएगा।