हल्द्वानी: शुक्रवार को पूरे हल्द्वानी में इंटरनेशनल योग दिवस मनाया गया। विभिन्न स्थानों में लोगों ने योग अभ्यास किया और उसे आगें अपनी जीवनशैली का भाग बनाने का संकल्प लिया। कुसुमखेड़ा स्थित फूलदेई बैंकट हॉल में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बैंकट हॉल के आसपास के नागरिकों ने भाग लिया। इस मौके पर योग प्रशिक्षक पूनम नेगी और दीपा सांगड़ी ने लोगों को योग अभ्यास कराया।
फूलदेई बैंकट हॉल के प्रबंधक विनोद मेहरा ने बताया कि योग करना स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। आज के इस दौर में जहां मनुष्य अपने कामकाज पर ज्यादा ध्यान देकर स्वास्थ्य को भूल रहा है, जिसके फलस्वरूप वह कई बीमारियों से भी ग्रसित हो रहा है। मनुष्य योग योग करके इन सारी बीमारियों से निजात पा सकता है। उन्होंने बताया कि फूलदेई बैंकट हॉल द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे।