Nainital-Haldwani News

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर वेंडी स्कूल के बच्चों ने किया अभ्यास,गौलापार में हुआ ऊर्जा का संचार


हल्द्वानी: गौलापार स्थित वेंडी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला और उनकी ऊर्जा को देखकर क्षेत्र के लोगों ने भी योग किया। स्कूल के डायरेक्टर डॉ. विकल बवाड़ी ने भी बच्चों के साथ योग अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि योग एकमात्र उपचार है जो मन और शरीर दोनों को स्वस्थ्य रखता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को योग को अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए। योग भविष्य में उन्हें जिंदगी कई कई बांधा पार करने में सहायक रहेगा।

इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. भावना बवाड़ी, योग प्रशिक्षक इशू खडायत, एचओडी बिरेंद्र रावत, मंजू थापा, सौरभ सनवाल, मनीषा रैक्वाल, अंजलि नेगी, नवनीत बेलवाल और अभिभावकगण मौजूद थे। साथ ही स्कूल के सुंनदा बवाड़ी, विहान बवाड़ी, मेघना पोखरिया, नेहा बेलवाल, दिशा बिष्ट, नैनसी रैकुनी, गीतांजलि पांडे, शुभम बेलवाल, दिव्यांशु, दक्ष पांडे, पारस पांडे, दीपशिखा पलडिया, कृष्णा सिंह बिष्ट, दिया बिष्ट और पूजा बेलवाल ने योग अभ्यास किया।

Join-WhatsApp-Group
To Top