Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले में जांच जारी, हजारों लोगों के रद्द होंगे राशन कार्ड !

RationCard Verification
Ad

Ration Card Verification : Nainital : Haldwani : Food Department : Suspected Cards : E-KYC : Uttarakhand News : नैनीताल जिले में राशन कार्डों की बड़ी पैमाने पर जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। जिले में कुल 2.46 लाख राशन कार्डों में से 37,080 कार्ड संदिग्ध पाए गए हैं। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने इन संदिग्ध कार्डों की सूची जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को भेज दी है, जिसके बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों और पूर्ति निरीक्षकों द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जांच में अपात्र पाए जाने वाले लोगों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे। जिले में वर्तमान में 1.15 लाख सफेद, 1.13 लाख पीले और 17 हजार से अधिक गुलाबी राशन कार्ड हैं। इनमें से 37 हजार से ज्यादा कार्डों की जांच जारी है।

सत्यापन के दायरे में ऐसे कार्ड शामिल हैं…जिनके धारक

आयकर देते हैं

परिवार के किसी सदस्य के नाम पर जीएसटी पंजीकृत हैं

चौपहिया वाहन के मालिक हैं

दूसरे राज्यों में स्थानांतरित हुए हैं

डुप्लीकेट कार्ड रखते हैं

जांच में राशन डीलरों और ग्राम प्रधानों की भी मदद ली जा रही है। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने कहा कि सूची प्राप्त होने के बाद सभी संदिग्ध कार्डों का सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने कहा जांच पूरी होने के बाद नियमों के विपरीत पाए जाने वाले सभी अपात्र कार्डधारकों के राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे। अगस्त माह में भी ई-केवाईसी न कराए जाने पर 997 राशन कार्ड स्वतः निरस्त किए जा चुके हैं। इस प्रक्रिया से न केवल राशन वितरण में पारदर्शिता बढ़ेगी…बल्कि असली जरूरतमंदों तक खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top