Sports News

IPL-10: पोलार्ड की फिफ्टी ने बद्री की हैट्रिक के जश्न को किया फीका


नई दिल्ली:  आईपीएल-10 को उसकी पहली हैट्रिक के लिए 12 मैच का इंतजार करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के ने IPL के दसवें सीज़न में पहली हैट्रिक बनाने की उपलब्धि हासिल की। बद्री आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 13वें गेंदबाज बने है।

badri

 

आईपीएल में गेंदबाज अब तक कुल 15 हैट्रिक ले चुके है। जिनमें सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम है। मिश्रा के नाम आईपीएल में 3 हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है।  लेकिन उनकी हैट्रिक के बाद भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा।मुम्बई इंडियंस की पारी के दूसरे ही ओवर में बद्री ने यह हैट्रिक बनाई। उन्होंने इस आईपीएल के अपने पहले ही ओवर की तीन गेंदों पर विकेट हासिल किए।बद्री ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर मुम्बई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को, दूसरी गेंद पर मैक्लाघन को और तीसरी गेंद पर विपक्षी टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा।मुम्बई ने अपनी पारी के चार विकेट केवल सात रन के योग पर ही गंवा दिए।इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने कप्तान विराट कोहली (62) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन बनाए थे।आरसीबी की ओर से रखे गए 143 रनों के लक्ष्य को मुंबई इंडियन्स ने 18.4 ओवर में 6 विकेट पर खोकर ही हासिल कर लिया। क्रुणाल पांड्या (37 रन, 30 गेंद) और हार्दिक पांड्या (9) नाबाद लौटे। कीरन पोलार्ड ने 47 गेंदों में 70 रन (3 चौके, 5 छक्के) बनाए और मैन ऑफ द मैच बने।

Join-WhatsApp-Group
To Top