Sports News

IPL 2025: उत्तराखंड के खिलाड़ियों पर भारी पड़े कुलदीप यादव !


IPL 2025: Kuldeep Yadav: Rishabh Pant: Ayush Badoni: Uttarakhand: आईपीएल 2025 सीजन अपने शुरुआती दौर में है। अब तक खेले गए मुकाबला में सबसे रोमांचक मुकाबला दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल ने एक विकेट से जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 8 विकेट के नुकसान पर 209 बनाए थे और जवाब में दिल्ली ने तीन गेंद शेष रहते हुए एक विकेट से मुकाबला को अपने नाम कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा ने 31 गेंद में 66 रनों रनों पारी खेली।

Ad

इस मुकाबले में दिल्ली के कुलदीप यादव ने दो विकेट हासिल किए। लखनऊ सुपरजाइंट्स में उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले कई खिलाड़ियों को जगह दी गई है। कुलदीप ने पहले मुकाबले में आयुष बडोनी और ऋषभ पंत को पवेलियन की राह दिखाई। कहना गलत नहीं होगा कि कुलदीप यादव उत्तराखंड की खिलाड़ियों पर भारी पड़े। एक वक्त पर लखनऊ मुकाबले में अपनी पकड़ बना चुका था लेकिन आशुतोष शर्मा ने ऋषभ एंड कंपनी का गेम बिगाड़ दिया। हालांकि, इसके बाद अपने दूसरे मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को हराया और इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की।

Join-WhatsApp-Group
To Top