नई दिल्ली:चेन्नई में आईपीएल-14 ऑक्शन में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने चेतेश्वर पुजारा को 50 लाख में खरीदा है। इसके साथ ही पुजारा का 6 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। साल 2014 में आखिरी बार आईपीएल का हिस्सा बने थे जब किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीदा था। इसके बाद किसी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया।
साल 2014 आईपीएल सीजन में पुजारा ने 20.53 की औसत और 99.74 की स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए थे। निलामी में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने उन्हें 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीद लिया और इसके बाद नीलामी के कमरे में मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर पुजारा का अभिवादन किया। साल 2010 में धोनी की कप्तानी में उन्होंने अपना टेस्ट करियर डेब्यू किया था। धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था और मेलर्बन टेस्ट में पुजारा टीम का हिस्सा थे। यानी दोनों एक बार फिर 7 साल बाद ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे।
IPL 2021 Auction Live Update :#cheteshwarpujara@cheteshwar1 sold to #ChennaiSuperKings for 50 lakh@BCCI@IPL#IPLAuction2021 #ipl #auction #Chennaiauction #csk #mumbaiindians #rcb #rajasthanroyals #PunjabKings #Delhi_Capitals #SRH
— haldwanilive (@haldwanilive1) February 18, 2021