नई दिल्ली: आईपीएल ने भारत को कई स्टार्स दिए हैं। आईपीएल-15 सीजन भी कुछ ऐसा करता दिख रहा है। तीसरे ही दिन एक युवा बल्लेबाज ने पूरे देश को वेल डन कहने के लिए मजबूर कर दिया। गुजरात और लखनऊ के बीच मुकाबले में सिलोर, टिहरी गढ़वाल निवासी आयुष बडोनी (ayush badoni fifty) ने शानदार अर्धशतक जमाया। आयुष ने 41 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली। 22 वर्षीय बल्लेबाज आयुष बडोनी ( ayush badoni ipl debut) ने डेब्यू में अपनी पारी से लाखों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।
आयुष बडोनी ( ayush badoni lucknow) जब मैदान पर उतरे थे तब लखनऊ ने 29 रनों पर चार विकेट खो दिए थे। उन्होंने दीपक हुड्डा के साथ पांचवे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। दीपक हड्डा ने शानदार 41 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। दीपक के आउट होने के बाद आयुष ने टीम का जिम्मा उठाया और अर्धशतक पूरा किया। आयुष ने 41 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनकी पारी के बदौलत लखनऊ ने गुजरात के सामने अपनी पहले आईपीएल मैच में 159 रन का लक्ष्य रखा।
आयुष बडोनी घरेलू क्रिकेट में भी अच्छी पारी खेल चुके हैं। सबसे पहले आयुष सुर्खियों में साल 2018 में आए। भारतीय अंडर-19 टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी। टेस्ट सीरीज़ में टीम की कप्तानी अनुज रावत कर रहे थे। आयुष बडोनी ने पहले मुकाबले में शतक (185)जड़ा। इसके बाद वह काफी दिन तक सुर्खियों में रहे। भारतीय अंडर-19 वनडे टीम के लिए भी वह शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। आयुष को शानदार खेल के बदौलत दिल्ली अंडर-19 टीम का कप्तान भी बनाया गया था।
मूल रूप टिहरी जिले के रहने वाले आयुष ( ayush badoni uttarakhand) का जन्म दिल्ली में हुआ। उत्तराखंड के 22 साल के छोरे ने पहले ही मैच में बताया दिया वह आगे चलकर एक शानदार खिलाड़ी बन सकते हैं। लगता यही के कि अपने डेब्यू में दमदार पारी से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर कर दिया है। आयुष स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।