
Uttarakhand: IPS: Rachita Juyal:केंद्र सरकार ने उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया कि राष्ट्रपति ने उनके त्यागपत्र को 16 सितंबर 2025 की दोपहर से प्रभावी रूप से स्वीकार कर लिया है।
अधिसूचना पर गृह मंत्रालय (पुलिस-I प्रभाग) के अवर सचिव संजीव कुमार के हस्ताक्षर हैं। इसमें साफ कहा गया है कि रचिता अब भारतीय पुलिस सेवा से मुक्त हो चुकी हैं।
इससे पहले, उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव ने 25 अगस्त 2025 को रचिता के इस्तीफे से जुड़ा प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। उसी के आधार पर मंत्रालय ने यह निर्णय लेते हुए अधिसूचना जारी की।






