IRCTC Tour Package For Uttarakhand: 10 Nights 11 Days Tour Package: Uttarakhand Tourism:
देश के सुंदर और पारम्परिक स्थानों के भ्रमण के लिए भारतीय रेलवे ने महाराजा एक्सप्रेस, गोल्डन चेरियट और डेक्कन ओडिसी जैसी ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। इन सभी ट्रेनों का संचालन भारत के उत्तरपूर्वी, पच्छिमी व दक्षिण राज्यों में आज भी होता है। छुट्टियां बिताने और घूमने के लिए देश के कई राज्यों से लोग उत्तराखंड का चयन करते हैं। पर्यटकों के बीच उत्तराखंड की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए IRCTC ने ‘मानसखंड एक्सप्रेस-भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ नाम का टूर पैकेज लॉन्च किया है। 10 रात और 11 दिनों के इस टूर पैकेज में लोगों को ट्रेन से उत्तराखण्ड घूमने का मौका मिलेगा। IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत 22 अप्रैल 2024 से होने जा रही है।
22 अप्रैल को यात्री पुणे रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेंगे और 24 अप्रैल को टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। 24 अप्रैल को ही सभी यात्रियों को पूर्णियागिरी ले जाया जाएगा जहाँ मंदिर में दर्शन के बाद उन्हें शारदा नदी के घाट पर आरती और भजन में भी शामिल होने का अवसर मिलेगा। 25 अप्रैल को सुबह टनकपुर से यात्री चम्पावत और लोहाघाट के लिए प्रस्थान करेंगे जहाँ वो बलेश्वर, चाय के बागान, मायावती आश्रम के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेंगे। 26 अप्रैल को सभी यात्री चम्पावत से सुबह हाट कालिका के लिए प्रस्थान करेंगे, हाट कालिका के बाद यात्रियों को पाताल भुवनेश्वर गुफा के भी दर्शन कराए जाएंगे। 27 अप्रैल को यात्रियों को जगेश्वर धाम, अल्मोड़ा, चितई गोलू मंदिर देखने का मौका मिलेगा। 28 अप्रैल को यात्री नंदा देवी, कसर देवी, कटारमल सूर्य मंदिर देखते हुए भीमताल, कैंची धाम (बाबा नीम करोली मंदिर) की तरफ प्रस्थान करेंगे। 29 अप्रैल को यात्रियों को नैनीताल और नैनादेवी मंदिर की भव्यता से परिचित कराया जाएगा जहाँ वे बोटिंग भी कर सकेंगे। पर्वतीय क्षेत्रों का भ्रमण पूरा कर यात्री 30 अप्रैल को नानकमत्ता गुरुद्वारा पहुंचेंगे। उसके उन्हें बाद वापसी के लिए टनकपुर रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा। 22 अप्रैल को शुरू हुई ट्रेन यात्रा 2 मई को पुणे रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर पूरी हो जाएगी।
इस टूर पैकेज के किराए की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड और डीलक्स दो तरह की सीट उपलब्ध रहेंगी। स्टैंडर्ड सीट के लिए एक व्यक्ति का किराया 28020 रूपए और डीलक्स सीट के लिए 35340 रूपए निर्धारित किया गया है। 5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए भी यही किराया मान्य होगा। इसमें यात्रियों के ट्रेन का सफर, उनका भोजन, उनके रहने की व्यवस्था के साथ कुछ अन्य छोटी आवश्यकताओं की पूर्ती IRCTC की तरफ से की जाएगी। बुकिंग के लिए यात्री IRCTC की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं या दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। 9321901804, 9321901808, 9321901799, 9321901802, 9321901805,
9321901809, 9321901803, 9321901810, 8287931658