
ISBTDehradun : TrafficUpdate : DMAction : BusRouteRelief : RoadSafety : लंबे वर्षों से जाम और असुविधाओं का कारण बने आईएसबीटी का निकासी गेट अब खुल चुका है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश और सख्त आदेशों के बाद गेट पर लगे अस्थायी निर्माण और चुंगी को हटाकर परिसर से बाहर जाने वाली बसों का मार्ग सुगम बनाया गया है।
डीएम के निरीक्षण और सक्रिय पहल के चलते अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ की ओर जाने वाली बसें बिना बाधा के निकासी गेट से बाहर जा रही हैं। इससे आईएसबीटी परिसर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात का दबाव काफी कम हुआ है।
साथ ही एनएच के पुराने खाली कार्यालय भवन को ध्वस्त कर दिया गया है…जो लंबे समय से यातायात में बाधक बन रहा था। आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे कट को व्यवस्थित किया गया और सड़क किनारे खाली भूमि पर टाइल्स बिछाकर नई पार्किंग निर्माण शुरू कर दी गई है।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएँ…ताकि आम जनता को आईएसबीटी क्षेत्र में सुचारु और सुरक्षित यातायात सुविधा मिल सके।






