
Bageshwar: Ration Card: KYC: बागेश्वर जनपद में सभी राशन कार्ड धारकों को 30 नवंबर तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी जीबी पांडे ने बताया कि तय तिथि के भीतर ई-केवाईसी न होने पर आगामी राशन वितरण में बाधा आ सकती है।
अधिकारी के अनुसार, सभी कार्डधारकों को अपने नजदीकी उचित दर विक्रेता (राशन डीलर) की दुकान पर जाकर परिवार के प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी पूरी करानी होगी। यह प्रक्रिया अनिवार्य रूप से आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से की जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग अत्यधिक बुजुर्ग, दिव्यांग, बीमार हैं या किसी अन्य कारणवश दुकान तक जाने में असमर्थ हैं, वे अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में मौजूद उचित दर विक्रेता को अपना नाम, पता, आधार नंबर और राशन कार्ड नंबर उपलब्ध करा सकते हैं। इसके बाद विक्रेता उनकी ई-केवाईसी प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे।
जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी राशन कार्ड धारकों से निर्धारित समय सीमा के भीतर ई-केवाईसी करवाने की अपील की है, ताकि भविष्य में राशन प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।






