Dehradun News

आज फिर बरसेगा पानी, उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

rain
Ad

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम तो सुहावना बना दिया है…लेकिन इसके साथ ही लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उमस भरी गर्मी से जहां लोगों को राहत मिली है…वहीं बारिश के कारण कई मार्गों पर मलबा और बोल्डर गिरने से रास्ते बंद हो गए हैं।

मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। खासकर बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।

राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक से लेकर घने बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की भी संभावना है…जिससे पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी घटनाएं हो सकती हैं।  लगातार हो रही बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं…जिससे निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है।

Ad Ad Ad
To Top