हल्द्वानी: कुछ क्षणों को देखा जाए तो जीवन वाकई अप्रत्याशित है। यह नहीं कहा जा सकता है कि कब किसका आखरी समय है या कब कौन व्यक्ति आखिरी सांसे ले रहा है। अब 34 बटालियन आइटीबीपी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक हल्द्वानी हल्दुचौड़ की 34 बटालियन ITBP में तैनात था।
मेडिकल पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल आर्य ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय दुर्गा बहादुर थापा पुत्र बाल बहादुर थापा मौजूदा वक्त में हल्द्वानी हल्दुचौड़ 34 बटालियन आइटीबीपी में हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात थे। वह मूल रूप से नेपाल व हाल निवासी देहरादून के थे।
उन्होंने बताया कि दुर्गा बहादुर 3 दिन पहले कैंपस में ड्यूटी करने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। इतने में जवानों ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक के स्वजनों के हल्द्वानी पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
आइटीबीपी के इंस्पेक्टर दीपक कांडपाल ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल की मौत के बाद परिजनों को मिलने वाली राशि के लिए कवायद तेज कर दी गई है। मृतक दुर्गा बहादुर के परिवार में इस घटना से कोहराम मच गया है। वाकई 40 वर्षीय व्यक्ति का इस तरह अचानक चले जाना बहुत दुखद है।