Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, उधर सड़क धोने में लगा था रेस्टोरेंट वाला, कटा कनैक्शन


Haldwani news: हल्द्वानी में भीषण गर्मी के बीच शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं और महंगी कीमत पर टैंकरों से पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग पीने के पानी के दुरुपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को नैनीताल रोड से सामने आया है, जहां पंजाबी रसोई रेस्टोरेंट पानी का दुरुपयोग करते हुए पकड़ा गया। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जल संस्थान ने रेस्टोरेंट का पेयजल कनेक्शन काट दिया। ( water connection cut )

रेस्टोरेंट का पेयजल कनेक्शन काट दिया

शुक्रवार की शाम सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी अपने सरकारी वाहन से नैनीताल रोड से काठगोदाम की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह एमबीपीजी कॉलेज के पास पहुंचे तो सड़क किनारे स्थित रेस्टोरेंट के सामने एक व्यक्ति पाइप से सड़क को धोने में लगा था। यह देखकर बाजपेयी ने अपनी गाड़ी रुकवाई और सड़क धो रहे व्यक्ति को पानी की बर्बादी को लेकर जमकर फटकार लगाई। सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके से ही जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता को फोन कर रेस्टोरेंट का पेयजल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद मौके पर पहुंची जल संस्थान की टीम ने नैनीताल रोड स्थित पंजाबी रसोई नामक रेस्टोरेंट का पेयजल कनेक्शन काट दिया। ( Jal sansthan disconnected the water connection of punjabi rasoi restaurant )

Join-WhatsApp-Group

निर्माण कार्यों और वाहनों की धुलाई पर प्रतिबंध

जल संस्थान के ईई आरएस लोशाली ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर रेस्टोरेंट का पेयजल कनेक्शन काटा गया है। सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेयी ने बताया कि गर्मियों में पेयजल संकट को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्माण कार्यों के साथ-साथ वाहनों की धुलाई पर भी प्रतिबंध लगाया है। कहा कि इस तरह से पानी की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

To Top