Haridwar News

ट्रेन नहीं रुकी, भीड़ बेकाबू—रुड़की स्टेशन पर हादसे जैसे हालात

Ad

रुड़की रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम यात्रियों को अचानक अफरातफरी का सामना करना पड़ा। दरअसल, ट्रेन संख्या 15211 जननायक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर स्टेशन से बिना रुके आगे निकल गई, जबकि मोबाइल एप “Where is my Train” पर इसका ठहराव रुड़की में दिख रहा था।

यात्रियों को उम्मीद थी कि ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर रुकेगी, लेकिन जब वह बीच की पटरी से सीधे निकल गई तो सभी हैरान रह गए। इसी दौरान, स्टेशन से कुछ दूरी पर किसी ने चेन पुलिंग कर दी, जिसके बाद गाड़ी अचानक रुक गई। यह देखते ही प्लेटफार्म पर मौजूद लोग ट्रेन की ओर दौड़ पड़े। महिलाएं और बच्चे भी भीड़ में शामिल हो गए, जिससे भगदड़ जैसा माहौल बन गया।

इस अफरातफरी में कई यात्री गिर पड़े, जिनमें एक महिला और एक बच्चा मामूली रूप से घायल हुए। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मौके पर पहुंचा और भीड़ को नियंत्रित किया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया गया।

सहारनपुर से रुड़की रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि रेलवे प्रशासन को पहले से पता था कि जननायक एक्सप्रेस का यहां ठहराव नहीं है। इसके बावजूद स्टेशन पर कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया। इससे लोग गलतफहमी में ट्रेन के रुकने का इंतजार करते रहे। यात्रियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी ऐसे हालात बन चुके हैं, लेकिन स्टेशन प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे ऐप पर दी जा रही जानकारी को अपडेट किया जाए और यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर स्पष्ट सूचना बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी अव्यवस्था और अफरातफरी की स्थिति न बन पाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top