हल्द्वानी:लामाचौड़ स्थित डीपीएस हल्द्वानी में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती के साथ मनाया गया।विद्यालय के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण की वेष भूषा को धारण कर विभिन्न कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुती प्रदान की।शिक्षकों द्वारा जन्माष्टमी पर्व की महत्ता एवं विषिष्टता पर प्रकाष डालते हुए निष्काम कर्म, भगवद् भक्ति, आस्था पर विचार व्यक्त किए गए।
जन्माष्टमी पर्व पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सुन्दर झाँकियाँ प्रस्तुत की गई। जिसमें देखकर प्रतीत होता था कि पुनः आज इस भूमि पर अत्याचारों एवं कुकृत्यों के नाष के लिए प्रभु श्री कृष्ण अवतरित हो गए हैं।
जन्माष्टमी पर्व के साथ ही ‘‘हिमालय बचाओ अभियान‘‘ के तहत 1 सितम्बर से 9 सितम्बर तक नियमित ली जाने वाली प्रतिज्ञा शीर्षक – ‘‘हिमालय प्रतिज्ञा‘‘ को भी सभी विद्यालय परिवार जनों के द्वारा उद्घोषित किया गया। इस प्रकार भक्ति एवं प्रगाढ़ आस्था का प्रतीक जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।