Jassi Tiwari Lalkuan ; CBSE class 10th topper:- सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार, 13 मई को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। इस वर्ष सीबीएसई द्वारा जारी किए गए 10वीं के रिजल्ट में 93.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इस के अलावा सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा में 2,12,384 छात्रों ने 90% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं, 47,983 छात्रों के 95% या उससे अधिक अंक आए हैं।
पिछले साल की तरह ही इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 2.04% ज्यादा रहा। सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नतीजों में लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.75% और लड़कों का 92.71% रहा।
सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में इस साल भी बेटियों ने कमाल कर दिखाया है। ऐसी ही एक बेटी है, लालकुआं के शिवपुरी नंबर 6 बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी जस्सी तिवारी। जस्सी ने कक्षा दसवीं में 91% अंक हासिल कर अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
जस्सी तिवारी पंतनगर कैंपस स्कूल की छात्रा है। जस्सी तिवारी ने अपनी मेहनत और। लगन से हिंदी में 95, अंग्रेजी में 94, गणित में 79, विज्ञान में 82, सोशल साइंस में 92 और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में 91 नंबर प्राप्त किए हैं।अपनी इस सफलता के लिए जस्सी अपने माता-पिता और गुरुजनों को श्रेय देती है। जस्सी की इस सफलता से पूरे क्षेत्र और उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।