देहरादून: उत्तराखंड में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य़ में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से ड्रग इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अप्लाई करने की आंतिकी तारीख 6 अक्टूबर है। इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Uttarakhand Drug Inspector भर्ती में हिस्सा लेनेे की सोच रहे युवाओं को पूर्ण जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा। आयोग ने ये भर्ती औषधि निरीक्षक (ग्रेड-2) समूह ‘ग’ के 19 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली है। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वेबसाइट पर जाकर पहले पंजीकरण करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी को लॉग इन आईडी मिलेगा और फिर संबंधित पद के लिए आवेदन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवदेन की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर है।
बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लगातार भर्ती को लेकर अपेडट दे रहा है। इससे पहले आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर फार्म भरने की आखिरी तारीख 29 सितंबर है, परीक्षा का आयोजन दिसंबर में कराया जाएगा।